• औद्योगिक क्षेत्र में विकास का करोड़ों रुपये का है बजट
  • पग-पग पर अव्‍यवस्‍था से उद्मी हो रहे परेशान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का दंभ भरकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया जा रहा है। निवेश के मामले को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं देख रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने आदेश दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक 10-11 में विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। लेकिन क्षेत्र में पग-पग पर व्‍याप्‍त अव्‍यस्‍थाएं उद्मियों व अन्‍य की परेशानी बढ़ा रही है। हर जगह भ्रष्‍टाचार व्‍याप्‍त है, कुछ माह पूर्व कराए गए विकास कार्य भी जर्जर हालम में पहुंच चुके हैं। यह क्षेत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीवीजन 7 में आता है। ऐसे में डीवीजन 7 के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हा रहा है।

खुला हुआ है मेन होल
औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक 10-11 में नाले का निर्माण कराने के साथ ही सीवर लाइन भी बिछाई गई है। सीवर लाइन के मेन होल में गिरने की पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन डीवीजन सात के अधिकारी पूर्व की घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं। लापरवाह अधिकारियों ने सीवर के मेन होल को ढ़कना भी मुनासिब नहीं समझा है। लोगों का कहना है कि पूर्व में कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

कुछ माह पूर्व बनी सड़क टूटी
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्‍य हरेंद्र भाटी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र इकोटेक 10-11 के पास ही मायचा गांव भी है। गांव को स्‍मार्ट विलेज घोषित किया गया है। यहां की सड़क कुछ माह पूर्व ही बनाई गई थी। कई स्‍थानों पर सड़क टूट चुकी है, सड़क पर गड़ढे हो गए हैं। सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह जंगली घास उग आई है। नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है।