-बीटा एक सेक्टर के आरडब्ल्यूए महासचिव हरेंद्र भाटी ने दर्ज कराई थी शिकायत
-प्राधिकरण ने एक सप्ताह में तारों को हटाने का दिया आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नियम बनाया था कि तारों के लिए सभी स्थान पर अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी। लेकिन देखने में आ रहा था कि इस नियम का विभिन्न सेक्टरों में खुलेआम उल्लंघन हो रहा था। इससे जहां एक तरफ शहर की सुंदरता को दाग लग रहा था वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना का भी खतरा रहता था। नियम के विपरीत खुले में तारों का मकड़जाल फैलाने की शिकायत बीटा एक सेक्टर के आरडब्ल्यूए महासचिव हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है।
एक सप्ताह का समय
अंडरग्राउंड केबिल डालने का नियम बहुत अच्छा है।
शहर साफ दिखता और तारों के टूट कर किसी के ऊपर गिरने का खतरा भी नहीं रहता है। लेकिन विभिन्न कंपनियों के द्वारा नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इंटरनेट, लाईट,DTH-TV ,जिओ,एयरटेल, वाई-फाई की केबिल खुले में पोल टू पोल या पेड़ों में बांध कर डाली जा रही है। मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज ने खुले में तार फैलाने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है। निर्देश दिया है कि तारों को एक सप्ताह में हटा लें अन्यथा प्राधिकरण की टीम तारों को स्वयं ही हटा देगी।
