-कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा था कब्‍जा
-दो घंटे की कार्रवाई में कब्‍जे के सारे प्रयास हुए विफल

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा की महंगी जमीनों पर कब्‍जा करने का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौका मिलते ही लोग जमीनों पर कब्‍जा कर ले रहे हैं। कब्‍जे का यह खेल सोरखा गांव में भी चल रहा था। मौके पर चार दीवारी के साथा ही मकान भी बना लिया गया था। जमीन पर कब्‍जे की शिकायत कुछ लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से की थी। शिकायत सही मिलने पर प्राधिकरण टीम ने मौके पर पहुंचकर चारदीवारी व मकान को गिरा दिया।

18 करोड़ की जमीन
प्राधिकरण का दस्‍ता अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर जेसीबी व पुलिस बल के साथ पहुंचा। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो गए। महज कुछ घंटे की कार्रवाई में प्राधिकरण ने अवैध कब्‍जे को तोड़ दिया। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद लगभग 4500 स्‍क्‍वायर मीटर जमीन खाली कराई गई है। बाजार दर के अनुरूप जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है।