-समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने सीईओ से की थी शिकायत
-लगातार सामने आ रही है प्राधिकरण की लापरवाही
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: परीचौक शहर की प्रमुख पहचान है। जहां से प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न स्थानों के लिए गुजरते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही से परीचौक दिन प्रतिदिन बदहाल होता जा रहा था। वहां से गुजरने वाले लोग आए दिन वहां की अव्यवस्था को देख रहे थे। समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की थी। साथ ही वहां का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला था। मामले का संज्ञान लेकर प्राधिकरण अधिकारियों ने काम शुरू करा दिया है।
यह हाम होना शेष
परीचौक के पास निर्माण का एक हिस्सा टूटा हुआ था। जिसे सही करा दिया गया है। पानी न मिलने के कारण घास सूख रही है, फव्वारे बंद पड़े हैं। सफाई न होने के कारण पानी में गंदगी जमा है। परीचौक के आस-पास लगाए गए गमले भी टूट रहे हैं। अधिकारियों ने शेष कार्य को भी जल्द कराने का आश्वासन दिया है।
