-शहर में विशेष अभियान चलाकर प्राधिकरण ने कराया लेन मार्किंग व रेफ्लेक्टर का कार्य
-16 स्थानों पर प्राधिकरण के द्वारा कराया गया कार्य
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: युवा इंजीनियर जुगराज की मौत के बाद ही सही ग्रेटर प्राधिकरण की आंख दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को दुरुस्त करने के लिए खुली। प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अधिकारियों का अमला सड़क पर उतरा, तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाकर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिंहित किया गया और सुरक्षा के उपाय अमल में लाए गए। अभियान के दौरान 48 स्थानों पर सुरक्षा संबंधी कार्य कराए गए। अभियान के अंतिम दिन 16 स्थानों पर कार्य हुआ। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि विशेष अभियान समाप्त हो गया है लेकिन जनता से प्राप्त सुझावों पर तत्काल कार्य कराए जाएंगे।
ग्रेनो वेस्ट में होगा कार्य
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। वहां कई जगह दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं। ऐसे स्थानों को चिंहित करने का कार्य नेफोवा के द्वारा किया गया था। नेफोवा ने उसकी सूची प्राधिकरण अधिकारियों को भी उपलब्ध कराई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह का कहना है कि आठों वर्क सर्किल की टीमों ने शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कार्य किया। चिंहित स्थानेां पर पैच वर्क, लेन मार्किंग, रंबल स्ट्रिप, रेफ्लेक्टर लगाने का कार्य कराया गया। ब्लैक स्पॉट पर लाइंटें भी लगाई गईं। नेफोवा की तरफ से भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोड सेफ्टी के लिहाज से कुछ स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। प्राधिकरण इन जगहों पर भी सुरक्षा इंतजाम करेगा।
