-समस्याओं के मकड़जाल में घिर रहा सेक्टर
-सीवर, ड्रेन, कूड़ा व अन्य समस्याओं से लोग परेशान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: साफ-सफाई व अन्य कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास करोड़ों का बजट होने के बाद भी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। ओवर फ्लो होते सीवर व ड्रेन, सफाई न होना, बंद स्ट्रीट लाइट व अन्य समस्याओं से सेक्टर के लोगों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में प्राधिकरण अधिकारियों तक जनता के दर्द को पहुंचाने का माध्यम बन गया है समस्या समाधान ग्रुप। ग्रुप पर शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही प्राधिकरण, बिजली, फायर व अन्य विभाग के अधिकारी भी जुड़े हैं। ग्रुप पर समस्या की जानकारी देने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आ जाते हैं।
शहर के जागरुक नागरिक
सेक्टर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर के लोग जागरुक हो रहे हैं। उनके द्वारा सोशल मीडि़या के माध्यम से पीड़ा को अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। शहर के जागरुक नागरिकों में हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, सुभाष भाटी, रूपा गुप्ता, आशीष, सुनील प्रधान, आदित्य भाटी, रघुराज भाटी, रामदत्त शर्मा, एनपी सिंह, निधी सहित अन्य लोग शामिल हैं। जिनके द्वारा सेक्टरों की विभिन्न समस्याओं को समस्या समाधान ग्रुप के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है।
