-पानी जमा होने के कारण बेसमेंट में फैल रही बदबू
-लोगों ने बिल्डर व मेंटेनेंस प्रबंधन पर खड़े किए सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिमाह निवासियों से करोड़ों रुपये की वसूली करने वाले बिल्डर प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के बेसमेंट में पिछले लंबे समय से पानी भरा हुआ है। साथ ही बेसमेंट में जगह-जगह मलवे का ढेर व गंदगी फैली है। इस कारण बेसमेंट की हालत कस्बे से भी बदतर हो गई है। आलम यह है कि बेसमेंट में बदबू फैली रहती है। लोगों ने बेसमेंट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर कार्रवाई की मांग की है।
कमजोर हो रही बिल्डिंग
बेसमेंट से पानी की पाइप लाइन गई है। पाइप लाइन से जगह-जगह से पानी रिसता रहता है। इस कारण सोसायटी के के बसेमेंट में जगह-जगह पानी एकत्र हो गया है। कई दिनों से पानी एकत्र होने के कारण उससे बदबू आने लगी है। बदबू के कारण बेसमेंट में गाड़ी खड़ी करने के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि लगातार पानी भरने से बेसमेंट के पिलर कमजोर हो रहे हैं। पूर्व में मामले की शिकायत कई बार सोसायटी के मेंटेनेंस प्रबंधन से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
