
-यापल के द्वारा निर्धारित समय पर काम नहीं किया जा रहा पूरा
-प्रतिदिन लग रहा है 10 लाख रुपये का जुर्माना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में लगातार विलंब किया जा रहा है। यह विलंब कार्यदायी संस्था यमुना इंटर नेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(यापल) के द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पूर्व में जो तिथि निर्धारित की गई थी उसके हिसाब से अब तक लगभग 6 माह का विलंब हो चुका है। ऐसे में प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। अर्थात एक माह में 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लग रहा है। शर्तों के तहत एयरपोर्ट शुरू होने से पहले कंपनी को जुर्माने की पूरी राशि का भुगतान करना होगा। संभावना जताई जा रही है कि निर्माण कार्य मई तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में कंपनी को लगभग 24 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा।
लगातार हो रहा विलंब
विमान सेवा संचालन के लिए पूर्व में जो तिथि निर्धारति थी उसके हिसाब से 29 सिंतबर 2024 में ही निर्माण कार्य पूरा किया जाना था। लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य में लगातार विलंब हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक निर्माण का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो सका है। रनवे व एयरसाइड का कार्य लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा है। वाटर ट्रीटमेंट का लगभग 40 व एसटीपी का लगभग 44 प्रतिशत तक काम पूरा हो सका है। अधूरे निर्माण कार्यों के कारण एयरपोर्ट के संचालन में और विलंब हो सकता है।