-ट्रैफ‍िक पुलिसकर्मी को नहीं आई गंभीर चोट
-बीटा दो कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

द न्‍यूज गली,ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के AWHO टाउनशिप के पास कार सवार ने ट्रैफ‍िक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर काफी दूर तक घसीट कर ले गया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिसकर्मी की शिकायत पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार को जब्‍त कर उसे सीज कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित कार चालक की पहचान हो गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीम का गठन
AWHO टाउनशिप के पास एक तेज रफ्तार कार सवार को वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास‍ किया। चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने बोनट को पकड़कर स्‍वयं को बचाया, चालक बोनट पर ही पुलिसकर्मी को काफी दूर तक ले गया। बोनट को पकड़े पुलिसकर्मी शोर मचाता रहा, आखिरकार आधा किलो मीटर तक बोनट पर लटका कर ले जाने के बाद कार रोकी तो पुलिसकर्मी की जान बची। पुलिसकर्मी गुरमीत चौधरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि घटना के शिकार पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। आरोपी चालक अभी भी फरार है, उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।