-मौसम में सुबह से छाई हुई है धूल
-विशेषज्ञों का कहना बारिश या तेज हवा से साफ होगा मौसम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सुबह जब लोगों की आंख खुली तो आसमान में चारों तरफ धूल ही धूल नजर आई। पहले तो लोगों को लगा कि आंधी आई है, लेकिन जब काफी देर तक भी मौसम साफ नहीं हुआ तो लोगों को समझ आया कि धूल के कण मौसम में जमा हो गए हैं। धूल कणों के कारण लोगों को दूर तक दिखाई भी नहीं दे रहा था। आसमान में छाई धूल के कारण सांस रोगियों की परेशानी बढ़ गई। सुरक्षा के लिहाज से ऐसे लोग मास्क लगाकर बाहर निकले।
बारिश का इंतजार
लोगों को उम्मीद थी कि धूल का गुहार कुछ देर बाद खत्म हो जाएगा लेकिन कई घंटे बाद भी समाप्त नहीं हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि धूल के कण मौसम में जमा हो गए हैं। बारिश या तेज हवा के बाद ही मौसम साफ होगा। ऐसे में साफ मौसम के लिए लोगों को बारिश या तेज हवा का इंतजार है।
