-12 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी सड़क
-सड़क बनने से विभिन्न गांव के हजारों लोगों को होगा फायदा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। इसी कड़ी में विभिन्न गांव को जोड़ते हुए 8 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाने की मांग विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। यह सड़क लगभग 05.50 मीटर चौड़ी बनेगी। सड़क बनने से विभिन्न गांव के हजारों लोगों को फायदा होगा। सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। सड़क निर्माण के लिए बजट जारी करने पर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।
सड़क से यह गांव होंगे कनेक्ट
नई सड़क का निर्माण जेवर तहसील से प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के सामने से होते हुए ग्राम साहब नगर, ग्राम सिरसा माचीपुर व ग्राम जेवर खादर मढ़ैया को जोड़ते हुए बांध एवं ग्राम रामपुर बांगर तक होगा। सड़क के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी, आवागमन सुगम होगा तथा दर्जनों ग्रामों को सीधा लाभ मिलेगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से सशक्त बनाना है। यह संपर्क मार्ग उसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। यह मार्ग न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मज़बूत करेगा, बल्कि ग्रामीणों की कृषि और रोजमर्रा की सुविधाओं तक पहुंच को भी सुगम बनाएगा।
