-27 मई से 1 जून तक मॉडर्न स्‍कूल सेक्‍टर डेल्‍टा एक में आयोजित होगा शिविर
-सुबह 5 से 7 बजे तक होगा शिविर का आयोजन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भागदौड़ भरी जिंदगी में विभिन्‍न बीमारियों से शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए योग व प्रणायाम का विशेष महत्‍व है। इसे ध्‍यान में रखते हुए शहर के विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन 27 मई से 1 जून तक कराया जा रहा है। शिविर सेक्‍टर डेल्‍टा एक सेक्‍टर में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्‍कूल में सुबह 5 से 7 बजे तक आयोजित होगा। महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक योगऋषि कर्मवीर महाराज योग की शिक्षा देंगे। रोगों से मुक्ति पाने व मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में उपयोगी योगासन व प्रणायाम शिविर में कराए जाएंगे।

मिलेगा चिकित्‍सा परामर्श
सुबह योग शिविर के बाद शाम को 4 से 7 बजे तक आर्यदीप पब्लिक स्कूल सेक्‍टर गामा-2 में कर्मवीर महाराज लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जाएगा। आयोजक समिति के बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि योग शिविर के लिए सभी व्यवस्‍थाएं कर ली गईं हैं और इस बार का योग शिविर भव्य होगा। सरदार मंजीत सिंह जी ने कहा कि पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों को इस योग शिविर का लाभ उठाकर अपने मन-मस्तिष्क को स्वस्थ बनाना चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र टाईगर, वीरेश भाटी, चमन शास्त्री, सतेंद्र नागर, श्‍यामवीर भाटी, धर्मवीर प्रधान, मांगेराम प्रधान, कमल सिंह आर्य व हरवीर पहलवान आदि लोग उपस्थित थे।