-दिल्‍ली से लौटे व्‍यापारी खाना खाने के लिए गए थे हेरीटेज रिसोर्ट
-फूड विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरु की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नाम बड़े दर्शन छोटे, कुछ ऐसी ही दास्‍तां शहर के प्रमुख हेरीटेज रिसोर्ट की सामने आई है। जहां पर खाने में मरा हुआ कॉकरोच निकला। खाने में निकले कीड़े को देखकर पीडि़त का मन खराब हो गया। पीडि़त ने पूरे खाने की वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया। साथ ही मामले की शिकायत फूड विभाग व पुलिस से की है। फूड विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाने का नमूना लिया है।

नहीं आए प्रबंधन के लोग
साकीपुर गांव के रहने वाले प्रदीप भाटी मंगलवार को किसी कार्य से दिल्‍ली गए थे। रात में लौटते समय वह खाना खाने के लिए हेरीटेज रिसोर्ट चले गए। खाने के लिए उन्‍होंने कई सामान मंगाया। कुछ खाना खाने के बाद उनकी नजर खाने में पड़े कीड़े पर गई। उनका कहना है कि शिकायत के लिए उन्‍होंने प्रबंधन के लोगों को मौके पर बुलवाया लेकिन लगभग दो घंटे बाद भी कोई नहीं आया।