द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली पुलिस ने नफीस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दंपती को गिरफ्तार किया है। दंपती ने मिलकर गला दबाकर नफीस की हत्या की थी। नफीस आरोपी की पत्नी पर गंदी नजर रखता था। घटना वाली रात भी मृतक शराब के नशे में धुत होकर आरोपी की झुग्गी में पहुंच कर महिला से गंदी बात करने लगा था।
पति-पत्नी इरफान व नजमा की हुई गिरफ्तारी
पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया कि मृतक नफीस अक्सर नजमा पर गन्दी नजर रखता था एवं मौका मिलते ही छेडखानी करने का प्रयास करता था। जिसके कारण तीन अप्रैल की रात को वह शराब के नशे में हमारी झुग्गी में आया था। दंपती ने नफीस के साथ मारपीट की थी तथा अंगोछे से नफीस का गला दबा दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
यह हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल अंगोछा बरामद किया है जिससे नफीस का गला दबाया गया था। पकड़े गए आरोपी दंपती इरफान-नजमा मूल रूप से गाजियाबाद के गांव पावी सादकपुर थाना ट्रोनिकासिटी गाजियाबाद के रहने वाले है।
