• सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
  • घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

द न्यूज़ गली, सेंट्रल नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेट्रो डिपो गोलचक्कर के समीप एटीएम तोड़ने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। जिसकी पहचान सुनील के रूप में हुई है। वह दादरी के कटहेरा गांव का रहने वाला है। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 अक्टूबर की रात देवला में एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस व पल्सर बाइक बरामद की गई है।

यूट्यूब से सीखा एटीएम तोड़ने का तरीका
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़े गए बदमाश ने यूट्यूब देखकर एटीएम तोड़ने का तरीका सीखा था। उसी के तहत वह 20 अक्टूबर की रात देवला में एक्सिस व एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी मुंबई स्थित हेड क्वार्टर से सूचना पुलिस के पास पहुंच गई थी। पुलिस सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई थी। अब मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

लूट की घटना को दे चुका है अंजाम
पकड़ा गया बदमाश सुनील ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना को भी अंजाम दे चुका है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों से मोबाइल व नकदी भी लूट लेता था।