द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजा याकूबपुर के पास खाली प्लाट पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अलीगढ़ के चंडौस के रहने वाले बदमाश सोनू को गोली लगी है। घायल अवस्था में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जानलेवा हमले का है आरोपी
बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में सोनू फरार चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान सोनू को गोली लगी है। उसके कब्जे से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। बदमाश पर पहले से आपराधिक केस दर्ज है।