द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश को धर दबोचा गया है। उसको दो साथियों को कल सुबह मुठभेड़ के दौरान काबू किया गया था। अब तीसरे आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल, चोरी की बाइक बरामद हुई है।

कच्चे रास्ते से पकड़ा गया
आज थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मुठभेड के दौरान फरार वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र विनोद को कैलाशपुर के पास कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। विपिन द्वारा अपने अन्य साथियों अरमान उर्फ गब्बर व विशाल के साथ मिलकर नोएडा, एनसीआर व ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती की कई घटनाओं के अंजाम दिया गया था। विपिन के साथियों को कल पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था। विपिन मूल रूप से रसूलपुर रिठौरी बुलंदशहर का रहने वाला है।