द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : इकोटेक 3 क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुकीम पुत्र मुबीन निवासी मोहल्ला मेवातियान, थाना दादरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बीती रात को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतका की पहचान शबनम (उम्र 37 वर्ष), निवासी लुहारली, हाल पता हैबतपुर, थाना बिसरख के रूप में हुई। उनके पुत्र की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
2 टीमों का हुआ था गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो टीमें गठित कीं। 5 जुलाई को पुलिस टीम ने चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।
परिवार करता था विरोध
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शबनम के साथ रिश्ते में था और पारिवारिक विरोध के चलते उसने हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने शबनम को निर्माण विहार स्थित अपने किराये के कमरे में बुलाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी थी।
