द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने नकदी व लैपटॉप लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹95 हजार नकद, एक लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सर्फाबाद क्षेत्र में हुई लूट की घटना का अनावरण किया गया। इस दौरान ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 नोएडा से जाहिद अली उर्फ पपला, तरुण और पुष्पेंद्र उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया।
यह हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ₹95,000 नकद और एक लैपटॉप बरामद हुआ। इसके अलावा आरोपी तरुण के पास से एक तमंचा और .315 बोर का एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि जाहिद अली और पुष्पेंद्र के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो थाना बालैनी, बागपत में दर्ज चोरी के मामले से संबंधित है।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक साथ दोपहिया वाहन पर घूमकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जिनके पास नकदी होती थी। रात के समय लोगों को रोककर मारपीट करते और रुपये लूटकर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से वे घटना के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे और लूट के पैसे खाने-पीने व पुराने उधार चुकाने में खर्च कर देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
जाहिद अली उर्फ पपला (19 वर्ष), निवासी ग्राम सैनी सुनपुरा, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर;
तरुण (20 वर्ष), निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना मुण्डाली, मेरठ, पुष्पेंद्र उर्फ भोला (18 वर्ष), निवासी ग्राम हाजीपुर, थाना स्याना, बुलंदशहर।
