-टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्‍यों ने मंत्री से की मुलाकात
-TET पास अनिवार्य विषय विषय पर जल्‍द निकल सकता है रास्‍ता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नए नियम के तहत सरकार ने TET को अनिवार्य कर दिया है। मामले में सुनवाई के बाद न्‍यायालय ने आदेश दिया था कि शिक्षकों को 2 वर्ष के अंदर TET पास करना अनिवार्य होगा। जिसके बाद से देश के लगभग 25 लाख शिक्षकों के माथे पर बल पड़ गया था। मामले में शिक्षक संगठन लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। सपा सांसद ने मामले को लोकसभा में भी उठाया था। TET अनिवार्य विषय को लेकर टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्‍यों ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से मुलाकात की। मंत्री ने मामले में जल्‍द ही कोई हल निकालने का आश्‍वासन दिया है।

मजबूती से रखा पक्ष
टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी बताया कि शिक्षकों के पक्ष को मजबूती से रखा गया है। आरटीई के सभी पत्रों के एक एक पैरा पर तथ्यों को मंत्री के सामने रखा गया। मामले को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने जो उत्तर दिया गया वह शिक्षकों के लिए सुखद है। मेघराज ने बताया कि वार्ता दो चरणों में हुई । पहले मंत्री के आवास पर संक्षिप्त वार्ता हो पाई, फिर मंत्री ने पार्लियामेण्ट ऑफिस में वार्ता के लिए आमंत्रित किया,जहाँ विस्तार से वार्ता हुई। वार्ता में फेडरेशन के संरक्षक एवं सांसद जगदम्बिका पाल ने शिक्षकों के पक्ष को दमदार तरीके से रखा। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा व राधेरमन त्रिपाठी भी उपस्थित थे।