-निर्वाचक नामावली को मतदान केंद्रों पर भी किया जाएगा चस्‍पा
-डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर की चर्चा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मेधा रूपम ने मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किए जाने के उपरांत विधानसभावार मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।बताया कि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकती हैं।

6 मार्च को होगा प्रकाशन
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों सहित आम नागरिक भी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन का अवलोकन कर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत अपने दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 06 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण के अंतर्गत संबंधित मामलों में नोटिस निर्गमन, सुनवाई एवं सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। इस अवधि में प्राप्त सभी दावों एवं आपत्तियों पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा समानांतर रूप से परीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा तथा उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत 03 मार्च 2026 तक स्वास्थ्य मानकों एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप अंतिम जांच कर निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। आयोग की स्वीकृति के पश्चात 06 मार्च 2026 (शुक्रवार) को जनपद की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक भाजपा से जिला महामंत्री गौतमबुद्ध नगर धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से जिला महासचिव कपिल भाटी, सपा से जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, बहुजन समाज पार्टी से जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह, सीपीआई(एम) से प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा, आम आदमी पार्टी से जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी उपस्थित थे।