-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होने वाली उड़ान को देखते हुए लिया निर्णय
-सफर में यात्रियों को मिलेगी सुविधा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत कासना से सिरसा गोलचक्कर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एंट्री प्वाइंट के बीच सफर अब और आसान हो जाएगा। प्राधिकरण ने कासना से सिरसा तक सड़क चौड़ीकरण और सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एंट्री प्वाइंट तक रीसर्फेसिंग कराने का निर्णय लिया है। कासना से सिरसा गोलचक्कर तक की रोड को चौड़ा करने का काम मार्च में शुरू हो जाएगा, जबकि सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एंट्री प्वाइंट तक की रोड का रिसर्फेसिंग के लिए एसीईओ से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।
प्रतिदिन गुजरते हैं हजारों वाहन
ग्रेटर नोएडा के कासना से सिरसा होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एंट्री प्वाइंट तक रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान जल्द शुरू के आसार को देखते हुए भी यह मार्ग और भी अहम हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने दोनों मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। परियोजना विभाग ने कासना से सिरसा तक रोड चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले दो माह में कार्य शुरू होने की उम्मीद है। कासना-सिरसा मार्ग की लंबाई दो किलोमीटर है। वर्तमान में यह तीन-तीन लेन की है। इसे चार-चार लेन का किया जा रहा है। इसे बनाने में लगभग 9.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं सिरसा रोटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे एंट्री प्वाइंट तक रोड की रिसर्फेसिंग का कार्य मिलिंग पद्धति से किया जाएगा। इस पद्धति से रोड का निर्माण होने से रोड की ऊंचाई नहीं बढ़ती। साथ ही रीसाइकिल मैटेरियल का उपयोग होने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है और लागत की कम आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे बनाने में छह माह लगेंगे।
