-योजना के तहत ग्रेटर नोएडा ईस्ट में शुरू होगी नई व्यवस्था
-बुधवार को होने वाली बैठक में प्राधिकरण अधिकारी कंपनियों से करेंगे वार्ता
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र को और अधिक साफ-सुधरा बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। अभी तक सफाई की जिम्मेदारी अलग-अलग कंपनियों के पास थी। जिसमें झाड़ू लगाने, घरों से कूड़ा उठाने व सफाई के अन्य कार्य अलग-अलग कंपनी करती थी, देखने में आ रहा था कि कंपनियों के द्वारा इसमें गोलमाल किया जा रहा था। कंपनी का टेंडर फरवरी में समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट में नई व्यवस्था लागू करने का प्लान बनाया है। जिसके तहत सभी प्रकार की सफाई का जिम्मा एक ही कंपनी के पास होगा। जिसके तहत एकीकृत मैकेनिकल व मैनुअल स्वीपिंग व्यवस्था लागू होगी। बुधवार को होने वाली बैठक के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
यहां लागू होगी नई व्यवस्था
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत ग्रेटर नोएडा ईस्ट को जोन-3,4 व 5 में बांटकर साफ सफाई कराई जाएगी। इसमें दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग से 105 मीटर चौड़ी सड़क और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में प्राधिकरण का एरिया आएगा। बुधवार को होने वाली बैठक में कंपनियों को सभी प्रकार की सफाई व क्षेत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद निविदा जारी की जाएगी। विभाग के कर्मचारियों की टीम सफाई कार्य का निरीक्षण प्रतिदिन करेगी।
