द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पहल की है। उन्होंने अपने वेतन से एक लाख रूपये सिपाही के परिजन को दिए है। इसके अलावा नोएडा में तैनात छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी अपने एक-एक दिन का वेतन सौरभ के परिजन को देंगे। आर्थिक मदद मिलने से परिजन को मानसिक बल मिलेगा।

शोक संवेदना की प्रकट
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के थाना फेस-3 में नियुक्त स्वर्गीय आरक्षी सौरभ कुमार ने 25 मई की रात में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अभियुक्त को पकड़ कर अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया तथा अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त पुलिसकर्मी इस घटना से आहत है और उसे शत-शत नमन करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट करते है।