-शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग -दुकान में रखा सारा सामान जला

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी की मार्केट में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार आग पर काबू पाने के साथ ही अपना सामान वहां से हटाने में जुट गए। घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जल गया।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग
समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी के कॉमन एरिया में दुकानें लगती हैं। रात के वक्त दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। इस दौरान एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में आग दुकान में फैल गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि कॉमन एरिया में कई दुकानें अवैध रूप से भी लग रही है। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।