द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अरिहंत आर्डन सोसायटी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोसायटी में रहने वाले लोग दो महीने से परेशान है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सोसायटी में लगातार दो महीने से गंदा पानी आ रहा है। उसको पीकर लोग बीमार पड़ रहे है। दो महीने में 30 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। लोगों में अब उम्मीद जगी है कि उनको जल्द ही स्वच्छ पानी मिलेगा।
सैंपल जांच के लिए भेजे गए
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी में पानी के टैंक की जांच की और सप्लाई किए जा रहे पानी का पीएच लेवल भी देखा। इस दौरान कोई कमी नहीं मिली। साथ ही बीमार लोगों से भी मुलाकात कर बातचीत की।
