-28 फरवरी से 2 मार्च तक लगेगी पुष्‍प प्रदर्शनी
-प्रदर्शनी में विभिन्‍न प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा प्रतिवर्ष लगाई जाने वाली पुष्‍प प्रदर्शनी का आयोजन इस बार और व्‍यापक स्‍तर पर होगा। प्रदर्शनी शहर की पहचान सम्राट मिटिर भोज सिटी पार्क में लगाई जाएगी। 28 फरवरी से शुरू होकर प्रदर्शनी 2 मार्च तक चलेगी। लोगों से 100 से अधिक प्रजाति के फूलों को देखने व उनके बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इस बार के प्रदर्शनी की थीम प्राधिकरण ने गेंदा रखी है। प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्‍क होगा।

होगी यह प्रतियोगिता
प्रदर्शनी में विभिन्‍न सोसायटी, स्‍कूल, नर्सरी व अन्‍य के द्वारा भी हिस्‍सा लिया जाएगा। फूलों से विभिन्‍न प्रकार की आकृति बनाई जाएगी। साथ ही थीम गार्डेन का पवेलियन भी बनाया जाएगा। फूलों के साथ ही कैक्‍टस व बोनजाई की विभिन्‍न प्रजाति भी देखने को मिलेगी। विभिन्‍न श्रेणी में प्रतिस्‍पर्धा भी होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 2 मार्च को होगा। जिसमें पेंटिंग, ड्राइंग, मेंहदी, रंगोली आदि प्रतियोगिता होगी। विभिन्‍न श्रेणी में विजेताओं को पुरस्‍कृत किया जाएगा।