द न्यूज़ गली, नोएडा : फेज 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने पांचवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। 25 वर्षीय युवती के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फेज दो थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजनौर की रहने वाली थी
पुलिस ने बताया कि बिजनौर की ममता कुमारी निजी कंपनी में काम करती थीं और नया गांव में किराये का कमरा लेकर रह रही थीं। उनके साथ एक युवक भी रहता था। रात आठ बजे के करीब ममता ने पांचवीं मंजिल की छत से छलांग लगा दी। जिस समय घटना हुई, युवक एक कमरे में कपड़े धुल रहा था। किसी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। जमीन पर पड़ी युवती की सांसें चल रही थीं, ऐसे में लोगों ने तुरंत उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। चिकित्सकों ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
नहीं मिला सुसाइड नोट
युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस जल्द ही युवती के साथी युवक से पूछताछ कर सकती है। इस मामले में अभी तक युवक की सीधी भूमिका भले ही सामने न आई हो पर शक की सुई उसके ऊपर भी है। युवती के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आशंका है कि मोबाइल से घटना के संबंध में कई अहम जानकारी मिल जाएगी। युवती ने छलांग क्यों लगाई, इसको लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। युवती और युवक एक ही कंपनी में काम करते थे। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों में कोई अनबन या लड़ाई हुई होगी। बेवजह कोई जान नहीं देता है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है।
