-टैबलेट पाकर छात्र हुए खुश, मुख्‍यमंत्री का जताया आभार
-युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए बांटे जा रहे टैबलेट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। डिजिटल पहल को सशक्त रूप से बढ़ावा देने हेतु तकनीकी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को गलगोटिया कॉलेज में किया गया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत दो हजार से अधिक छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्र खुश हो गए और सभी ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आभार जताया।

युवा बनेंगे आत्‍मनिर्भर
इस अवसर तेजपाल नागर ने कहा कि सरकार की यह योजना युवाओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़ते हुए शिक्षा व रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाएगी। साथ ही उन्हें बदलते हुए तकनीकी युग के लिए तैयार करेगी। गलगोटियाज़ एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन सुनील गलगोटिया ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को न केवल डिजिटल संसाधनों से लैस करती है, बल्कि उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए भी तैयार करती है। संस्थान के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने सरकार की पहल को डिजिटल इंडिया और विकसित भारत के विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कहा कि डिजिटल उपकरणों से सशक्त छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में भी अग्रसर होंगे।