-प्रदेश सरकार ने लगभग 27000 स्कूलों को बंद करने का लिया है निर्णय
-निर्णय वापस न लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार ने कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। निर्णय के तहत प्रदेश में लगभग 27000 स्कूल बंद हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के निर्णय को गलत बताया है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमांडो अशोक ने कहा कि सरकार का यह फैसला शिक्षा के अधिकार का हनन का हनन है। प्रदेश में पिछले साल लगभग 8 लाख छात्रों ने स्कूल छोड़ा था। आवश्यकता शिक्षा कि गुणवत्ता को बेहतर बनाने की है। ऐसे समय में बड़ी संख्या में स्कूलों को बंद करने का निर्णय जन विरोधी है।
निर्णय वापस ले सकरार
किसान प्रकोष्ठ की पश्चिमी प्रांत प्रभारी रंजना तिवारी ने कहा कि स्कूलों में कम उपस्थिति को आधार बनाते हुए सरकार ने इस फैसले को सही ठहराने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा का सबसे अच्छा मॉडल प्रस्तुत किया था, जिसे अब पंजाब में भी शुरू कराया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी यदि सरकार ने जन विरोधी निर्णय को वापस नहीं लिया तो आम आदी पार्टी आंदोलन करेगी। इस अवसर पर मोहम्मद अजहर, राकेश अवाना, संदीप भाटी, विपिन भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
