-महंगी शराब की बोतलों में पानी मिलाकर कर रहे थे बिक्री
-आबकारी विभाग ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शराब की एक दुकान पर एक बार में मोटे मुनाफे की लालच में विक्रेता के द्वारा बड़ा खेल खेला जा रहा था। शराब की बोतल में पानी मिलाकर बिक्री की जा रही थी। सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जांच में शिकायत सही पाई गई। शराब की कुछ महंगी बोतल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा था। विभाग ने मौके से पानी मिली हुई शराब की बोतल के साथ ही पानी व अन्य चीजें भी बरामद की हैं। बड़ा मामला सामने आने के बाद विभाग की टीम और सतर्क हो गई है।
शराब की महंगी बोतल में पानी
जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 एव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -7 की संयुक्त टीम ने दनकौर नंबर -2 (झाझर बस स्टैंड) कंपोजिट दुकान के निरीक्षण के दौरान अपमिश्रित 12 white & Blue (750ml),1 मैजिक मूवमेंट ग्रेन वोडका (750ml) फॉर सेल इन यूपी ,लगभग 1 लीटर अपमिश्रित शराब,1 लीटर पानी की बोतल बरामद की। टीम ने विक्रेता रोमी बघेल और अरुण सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
