-स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने चार सोसायटी में की जांच
-दो सोसायटी में व्‍यवस्‍था मिली दुरुस्‍त

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटियों में मेंटेनेंस के नाम पर निवासियों से करोड़ों रुपए की वसूली होती है लेकिन कूड़े के उचित प्रबंधन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा अभियान चलाकर सोसायटियों में कूड़ा प्रबंधन की जांच की जा रही है। टीम ने मंगलवार को चार सोसायटी में जांच की। दो सोसायटी में व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त मिली। जबकि दो सोसायटी में घोर लापरवाही बरती जा रही थी। कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने दोनों सोसायटी पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगा दिया। साथ ही भविष्‍य में व्‍यवस्‍था में सुधार करने की चेतावनी दी है।

लगाया जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग की टीम की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल , केबी नोज, सेक्टर-16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटियों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति -2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण किया गया। गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर सोसायटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल -2016 का पालन किया जा रहा है, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसाइटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केबी नोज पर 20400 व आस्था ग्रीन पर 20,200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों सोसायटी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल का पालन करने की थी चेतावनी दी गई।