-सोसायटी के लोगों में गार्डों के प्रति भारी नाराजगी
-शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गार्डों की गुंडई का मामला समय-समय पर सामने आता रहता है, एक बार फ‍िर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटी में गार्डों की गुंडई देखने को मिली है। एकत्र होकर गार्डों ने सोसायटी के लोगों के साथ महिला की भी पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गार्डों के प्रति सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी है। वायरल वीडियो व पीडि़त पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

यह था मामला
घटना ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की आर्मपाली गोल्‍फ होम्‍स सोसायटी की है। बताया जा रहा है कि गेट से गाड़ी आने को लेकर सोसायटी के निवासी का गार्ड से विवाद हो गया। धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर सोसायटी के लोगों की भीड़ जुट गई। एकजुट होकर गार्डों ने सोसायटी निवासी की पिटाई शुरू कर दी। काफी दूर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। साथ ही गार्डों ने एक महिला की भी पिटाई कर दी। पूर्व में भी कई सोसायटी में गार्डों की गुंडई देखने को मिल चुकी है।