-विधायक तेजपाल नागर ने घर पहुंचकर दी बधाई
-डाक्‍टर बन गरीब लोगों के निशुल्‍क इलाज का है सपना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गांव के परिवेश में रहते हुए डाक्‍टर बनने का सपना देखने व उसे हकीकत बनाने का काम किया है दो सगी बहनों ने। परिवार का साथ मिला तो सपने को पूरा करने में दोनों बहनों ने रात-दिन एक कर दिया। एक को विदेश के कालेज से पढ़ाई रास आई तो दूसरे को देश की माटी का प्‍यार। दोनों बहनों की मेहनत को लोगों ने सराहा है। उनका सपना डाक्‍टर बन गरीब लोगों के निशुल्‍क इलाज का है। विधायक तेजपाल नागर ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी।

बुलंदशहर में गांव
मूलरूप से बुलंदशहर के छोटे से गांव अख्‍तयारपुर की रहने वाली हैं आयुषी व आंचल। दोनों बहनों में आंचल बड़ी है। परिवार के साथ अब दोनों ग्रेटर नोएडा के ईटा एक सेक्‍टर में रह रही हैं। आंचल ने तीन वर्ष पहले रशिया के कालेज से डाक्‍टरी की पढ़ाई शुरू कर दी। बहन की राह पर आगे बढ़ते हुए आयुषी ने भी मेडिकल की परीक्षा में अच्‍छी रैंक प्राप्‍त कर नोएडा इंटर नेशनल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया। दोनों बहनों के डाक्‍टर की पढ़ाई शुरू करने से परिवार में खुशी है। इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। डाक्‍टर बनकर दोनों बेटियां देश को और आगे ले जाने का काम करेंगी।

पिता चुने गए थे निर्विरोध प्रधान
आंचल व आयुषी के पिता बृजपाल राठी गांव से नि‍र्विरोध प्रधान चुने गए थे। जिसका प्रमुख कारण था कि गांव में उनकी सामाजिक छवि बहुत अच्‍छी थी। उसी का फायदा उन्‍हें ईटा सेक्‍टर में भी मिला। सेक्‍टर में भी उन्‍हें निर्विरोध आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष भी चुना गया था। भाजपा से जुड़े बृजपाल राजनीति में अच्‍छी पकड़ रखते हैं।