द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला स्तरीय समिति ने कुल 60 परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर शासन को भेज दी है। इससे पहले शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले राउंड में 59 केंद्रों की सूची जारी की गई थी, जिस पर प्राप्त आपत्तियों के बाद संशोधन किया गया।

35 मामलों में हुई सुनवाई
डीआईओएस कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज 35 आपत्तियों की सुनवाई के बाद पांच परीक्षा केंद्रों के नाम सूची से हटाए गए, जबकि छह नए स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया। इस तरह संशोधित सूची में कुल 60 केंद्र तय किए गए हैं, जिसे गुरुवार को शासन को भेज दिया गया।

4 आपत्ति मिली सही
अधिकारियों के अनुसार अधिकांश आपत्तियां परीक्षा केंद्रों की दूरी मानकों के अनुरूप न होने और पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक छात्रों के आवंटन को लेकर थीं। जांच के दौरान चार आपत्तियों को सही पाया गया, जिसके आधार पर सूची में संशोधन किया गया। इसके अलावा एक स्कूल को प्रबंधक और प्रधानाचार्य के बीच चल रहे न्यायिक विवाद के कारण सूची से बाहर कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 61 केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार इनकी संख्या घटकर 60 रह गई है। 17 दिसंबर को प्रयागराज (इलाहाबाद) बोर्ड की टीम द्वारा जिला स्तरीय समिति की सूची को अपडेट कर दिया गया है। अब यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 30 दिसंबर को जारी की जाएगी।