-शहर में 350 स्‍थानों पर लगाए जाएंगे आधुनिक कैमरे
-योजना के लिए एक कंपनी ने प्राधिकरण में दिया डेमो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीसीटीवी के माध्‍यम से शहर में पग-पग पर सुरक्षा पुख्‍ता करने की योजना पुलिस व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कई साल पूर्व बनाई गई थी। योजना के तहत शहर में लगभग 350 स्‍थानों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे। योजना के लिए निविदा की तिथि में भी कई बार बदलाव किए गए थे। अब यह योजना मूर्त रूप लेती हुई दिख रही है। कैमरे लगाने के लिए तीन कंपनियां आई हैं। सोमवार को एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने अपना डेमो प्राधिकरण अधिकारियों को दिया। दो अन्‍य कंपनियों के द्वारा भी जल्‍द ही डेमो दिया जाएगा। सबसे बेहतर सुविधा देने वाली कंपनी का चयन जल्‍द होने की उम्‍मीद है।

227 करोड़ की योजना
शहर में विभिन्‍न स्‍थानों पर सीसीटीवी लगाने की योजना प्राधिकरण अधिकारियों ने कुछ वर्ष पूर्व तैयार की थी। पुलिस ने उन्‍हें बताया था कि किन-किन स्‍थानों पर कैमरे लगाए जाएं। जिस पर लंबे समय बाद अमल शुरू हो गया। अधिकारियों का कहना है कि सेफ सिटी और आधुनिक यातायात प्रबंधन परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाजार, गोलचक्‍करव अन्‍य प्रमुख मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। योजना के तहत लगभग 2700 कैमरे लगाए जाएंगे। जिस पर लगभग 227 करोड़ रुपए व्‍यय होने की उम्‍मीद है। इसका कंट्रोल रूम प्राधिकरण के दफ्तर में होगा। परियोजना में तीन कंपनियों एल एंड टी, एनईसी और रेलटेल ने रुचि दिखाई थी। तकनीकी परीक्षण में पास होने के बाद अब कंपनियों के द्वारा डेमो दिया जा रहा है।