द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 36, 37 व आसपास के अन्य सेक्टरों में रहने वालों को मदर डेरी का दूध व अन्य उत्पाद लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। सेक्टर के लोगों ने विधायक धीरेंद्र सिंह के सामने समस्या को रखा था और सेक्टर में मदर डेरी का बूथ खुलवाने की मांग की थी। लोगों की मांग पूरी हुई और मंगलवार को सेक्टर 36 में मदर डेरी का बूथ खुल गया। विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि संजय प्रताप ने मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन किया। सेक्टर के पूर्व अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया सेक्टर में करीब 800 से 900 परिवार रह रहे हैं।मदर डेयरी बूथ से आसपास के सभी सेक्टरों को दूध दही घी मिलेगा। सेक्टर वासियों ने विधायक धीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीनिवास भाटी, ज्ञानवीर पहलवान, ज्ञानचंद मंडार, अध्यक्ष डॉक्टर अजय भाटी, राजेश गौर, राजकुमार ठाकुर, रवि भाटी, शरदाराम यादव, नारायण सिंह, शरद शर्मा, कैलाश, प्रमोद ठाकुर, सुजीत तिवारी, राम आदि लोग मौजूद थे।

