-जी व एच टॉवर के फ्लैट्स की जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री
-आशियाने का इंतजार कर रहे फ्लैट खरीदारों में खुशी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आरजी लग्ज़री होम्स में फ्लैट लेने वाले खरीदार कई साल से कब्जा पाने का इंतजार कर रहे थे। खरीदारों का लंबा इंतजार अब जल्द पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) जारी कर दिया है। टावर के जी और एच के 464 फ्लैट्स की रजिस्ट्री और पज़ेशन जल्द शुरू होगी। प्रबंधन का दावा है कि आरजी लग्ज़री होम्स गौतमबुद्ध नगर का पहला ऐसा प्रोजेक्ट बन गया है जिसे इन सभी फ्लैट्स के लिए ओसी मिला है। जो इनसाल्वेंसी में जाने के बाद एनसीएलटी से रिवर्स इनसाल्वेंसी आदेश प्राप्त कर आईआरपी (इंटरिम रेज़ोल्यूशन प्रोफेशनल) की निगरानी में पूरा किया गया।
प्रोजेक्ट में हैं 13 टॉवर
आरजी ग्रुप का आरजी लग्ज़री होम्स सेक्टर 16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौतम बुद्ध नगर में स्थित ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट है। जो 18.5 एकड़ में फैला हुआ है, इसमें 13 रेज़िडेंशियल टावर हैं। सितंबर 2019 से एनसीएलटी प्रक्रियाओं का असर इस प्रोजेक्ट के फेज 1 पर पड़ा, जिसमें लगभग 1918 यूनिट्स शामिल हैं। जो लोगों की सबसे आशाजनक उम्मीद थी, वह अचानक सबके लिए भयानक सपना बन गई। प्रक्रिया के अनुसार एक आईआरपी नियुक्त किया गया और जुलाई 2021 में परियोजना को पुनर्जीवित करने का बड़ा कार्य शुरू हुआ। पूरी प्रक्रिया में प्रमोटर ने परियोजना को पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखाई और वित्तीय व्यवस्था और समयसीमा सहित एक विस्तृत रेस्टोरेशन प्लान प्रस्तुत किया। वित्तीय संस्थानों, ग्रेटर नोएडा प्रशासन और एनसीएलटी द्वारा नियुक्त आईआरपी सहित सभी हितधारकों और आवंटियों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। हिमांशु गर्ग, निदेशक, आरजी ग्रुप का कहना है कि पूरे फेज 1 के लिए ओसी प्राप्त करना और 1918 फ्लैट्स के सभी होमबायर्स को राहत देना, इनसाल्वेंसी में जाने के समय असंभव लग रहा था। लेकिन होमबायर्स, वित्तीय संस्थानों और सभी हितधारकों के जबरदस्त समर्थन और धैर्य ने हमें हमारी प्रतिबद्धता पूरी करने की ताकत दी। हम टावर ए, बी, सी, डी, ई, एफ और एम में पज़ेशन ले रहे सभी ग्राहकों का हार्दिक स्वागत करते हैं और बहुत जल्द टावर जी और एच के 460 यूनिट्स का पज़ेशन भी पूरा हो जाएगा।
