-इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत की कहानी, सलाखों के पीछे जाकर हुई समाप्त
-पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने के लिए घुसा था शाहिद, पूरी रात की कोशिश, फिर भी नहीं टूटा लाॅकर
द न्यूज गली, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में मोहब्बत की ऐसी कहानी प्रकाश में आई है, जिस पर फिल्म बनाई जा सकती है। ये कहानी एक पेंटर की है। पेंटर शाहिद ने कम उम्र महज 22 में तीन गर्लफ्रेंड बना ली। एक गर्लफ्रेंड कनाडा, दूसरी केरल तो तीसरी बाराबंकी में ही रहती है। दिवाली के दौरान गर्लफ्रेंड को गिफ्ट की डिमांड ने शाहिद की मोहब्बत को बैंक में चोरी करने तक पहुंचा दिया।
पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने घुसा था
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए शाहिद को मोटी रकम की जरूरत पड़ी तो उसने पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने की साजिश रच डाली। पेंटर शाहिद ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बैंक में चोरी करने का इरादा बनाया। बाराबंकी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में वह चोरी करने के लिए घुस गया। वहां उसने पूरी रात लाॅकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन लाॅकर नहीं टूटा। सुबह होने पर बैंक प्रबंधक को इसकी जानकारी हुई। उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शाहिद को धर दबोचा है।
काट दिए सीसीटीवी के सभी तार
पुलिस से बचने के लिए पेंटर ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सभी तार काट दिए, जिससे कि उसकी पहचान न हो सके। वह इतनी जल्दी पकड़ा जाएगा इसकी उसको भी उम्मीद नहीं थी। आज सुबह ही पुलिस को सूचना मिली और आज ही पुलिस ने केस वर्कआउट कर दिया।
कनाडा वाली गर्लफ्रेंड ने बनाया ज्यादा दबाव
पुलिस की पूछताछ में पेंटर शाहिद ने बताया है कि महंगा आईफोन देने के लिए उस पर कनाडा वाली गर्लफ्रेंड ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया था। उसके बाद ही उसके दिमाग में चोरी का आईडिया आया था।