-सांसद जयंत चौधरी ने 22 मई को किया था वादा
-दनकौर के लोगों को खिलाडि़यों में खुशी की लहर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अमूमन देखा जाता है कि नेताओं के द्वारा जनता से वादे तो कई किए जाते हैं लेकिन बाद में वह वादे हवा हो जाते हैं, लेकिन जनता से किए गए वादे पर 100 प्रतिशत खरे उतरे हैं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी। खास बात है कि मंत्री ने अपना वादा भी मात्र एक सप्ताह में ही पूरा कर दिया। दनकौर में इंडोर स्टेडियम के लिए उन्होंने पहली किश्त के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए सांसद निधि से जारी किए हैं। इससे दनकौर के साथ ही खिलाडि़यों में भी खुशी की लहर है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजित सिंह दौला ने सांसद का आभार जताया है। उनका कहना है कि स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
22 मई को किया था वादा
जयंत चौधरी 22 मई को दनकौर के आदर्श इंटर कॉलेज आए थे। खिलाडि़यों की सुविधा के लिए उन्होंने दनकौर में 2 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम के निर्माण का वादा किया था। वादे के तहत उन्होंने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर डेढ़ करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी। खिलाडि़यों का कहना है कि यहां पर स्टेडियम की बड़ी आवश्यकता थी। स्टेडिमय बनने से अभ्यास में मदद मिलेगी और जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे।
