-महिला का अस्‍पताल में चल रहा है उपचार
-सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी-2 के 16 एवेन्‍यू में एक कार चालक की लापरवाही महिला को भारी पड़ गई। कार बैक करने के दौरान चालक ने कार से महिला को टक्‍कर मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में महिला के दोनों पैर फैक्‍चर हो गए साथ ही शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में भी चोट आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गौर सिटी-2 के 16 एवेन्‍यू में एक व्‍यक्ति अपनी कार को सोसायटी के अंदर ही बैक कर रहा था। पीछे एक महिला अंजू अग्निहोत्री जा रही थी। तेज गति से कार बैक रहे व्‍यक्ति ने महिला को नहीं देखा और टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से महिला कार के नीचे ही फंस गई। पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग घटना स्‍थल की तरफ दौड़े। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल महिला को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया।