-जांच के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने किया दवाओं का वितरण
-लोगों ने बताई पेट में दर्द व उल्‍टी की शिकायत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गंदा पानी पीने से बीमार लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। डेल्‍टा के बाद अब अल्‍फा दो सेक्‍टर के लोग बीमार पड़ रहे हैं। लगातार लोगों के बीमार होने की शिकायत आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने अल्‍फा दो सेक्‍टर में कैंप लगातर जांच की। कैंप में 65 मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया। कैंप में आए 45 से अधिक मरीजों ने पेट में दर्द व उल्‍टी की शिकायत बताई। वहीं दूसरी तरफ जिला मलेरिया विभाग की टीम ने सेक्‍टर से पानी का नमूना एकत्र किया है। पानी के नमूने को जांच के लिए गाजियाबाद की लैब में भेजा जाएगा।

प्राधिकरण अलर्ट
सेक्‍टरों में गंदे पानी की लगातार आ रही शिकायत व लोगों के बीमार होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग की आंख भी खुल गई है। सेक्‍टर में पिछले कई दिनों से विभिन्‍न स्‍थानों पर पानी की पाइप लाइन लीक थी, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी।बड़ी संख्‍या में लोगों के बीमार होने के बाद प्राधिकरण के जल विभाग की टीम भी हरकत में आ गई। टीम के द्वारा सेक्‍टर के आई, जी व एच ब्‍लाक में विभिन्‍न स्‍थानों पर खुदाई करा पानी के लीकेज को सही कराया गया।