-सोसायटी प्रबंधन ने लोगों को बताया उड़ा है फ्यूज
-बिना बिजली के गर्मी में लोगों ने बिताई रात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए ग्रीन मेनसन सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार की रात काली हो गई। जिसका प्रमुख कारण था कि सोसायटी में बुधवार रात लगभग 10 बजे के बाद से लाइट चली गई। सोसायटी प्रबंधन ने लोगों को बताया कि बाहर से फ्यूज उड़ गया है। छोटी सी समस्या अगले दिन सुबह तक दूर नहीं हो पाई। लोगों की पूरी रात काली हो गई। लोगों ने सोसायटी प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाए हैं।
यह है आरोप
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी प्रबंधन ने मात्र 25 किलो वाट का कनेक्शन एनपीसीएल से लिया है। जबकि सोसायटी में बिजली का लोड 150 किलो से ऊपर का है। गर्मी शुरू हो गई है, इस कारण फ्यूज उड़ जाता है। इस कारण सोसायटी में रहने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी के लोगों ने मांग की है बिजली के लोड की जांच कराई जाए।
