द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को धर दबोचा है जो कि फर्जी वेबसाइट से भारतीय तटरक्षक बल की भर्ती प्रक्रिया में सेंध लगाता था। भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम आरोपी कर रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव सिंह के रूप में हुई है। वह मूल रूप से आगरा के गांव नानपुर का रहने वाला है।
साइबर क्राइम सेल को मिली थी शिकायत
भारतीय तटरक्षक बल द्वारा साइबर क्राइम सेल, थाना सैक्टर-58 नोएडा गौतमबुद्धनगर को सूचित किया गया था कि उनकी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट बनायी गयी थी। शिकायत के आधार पर थाना पर केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी गौरव सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने अपनी ई-मेल आईडी का उपयोग कर और मोबाइल नंबर से फर्जी डोमेन खरीदकर उक्त वेबसाइट बनाई थी। मामले में साक्ष्यो के आधार पर केस में गंभीर धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ में यह बताया
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कोस्टगार्ड की तैयारी करता था उसने कई बार परीक्षा दी थी उसका सलेक्शन नहीं हो पाया अब वह ओवर ऐज हो गया था। उसने बताया कि उसने कोस्टगार्ड की फर्जी वेबसाइट आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर तैयार की।
