- सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2014 में हुई थी घटना
- किराए पर रहने वाले अंकित निवासी शाहजहांपुर ने बच्ची से की थी छेड़छाड़
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय ने साढ़े तीन साल की बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले अंकित को 3 साल की सजा सुनाई है। उस पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया है। जमाने की रकम नहीं देने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास काटना होगा।
11 गवाहों ने दी गवाही
केस की सुनवाई के दौरान पता चला कि 17 मार्च 2014 को अंकित ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची के साथ अश्लील हरकत की थी। जब वह बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था तो पीड़िता की मां ने उसको देख लिया था। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पीड़ित माँ ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार पर जेल भेजा था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था। केस की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई। सुनवाई के दौरान 11 गवाह पेश हुए। गवाह के आधार पर कोर्ट ने अंकित को दोषी मानते हुए 3 साल के कारावास की सजा सुनाई है।
सुपरवाइजर पिता की है दो बेटियां
घटना के दौरान जांच में जुटी पुलिस को यह भी पता चला कि पीड़ित पिता एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर है उसकी दो बेटियां हैं। पूर्व में अंकित कई बार छोटी बच्ची को खिलाने के लिए अपने पास ले जाता था। पीड़िता के माता-पिता भी उस पर विश्वास करते थे, लेकिन घटना वाली रात वह हैवान बन बैठेगा यह किसी ने नहीं सोचा था।