
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय ने चार साल की बच्ची को सेक्सुअल असाल्ट करने वाले अमीरूल को दोषी मानते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 25 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। वर्तमान में अमीरूल जमानत पर बाहर है। सजा सुनाए जाने के साथ ही न्यायालय ने उसको न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है। कमिश्नरेट पुलिस की सख्त पैरवी के चलते ही यह सजा संभव हो पाई है।
सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र का मामला
27 अगस्त 2016 को पीड़ित मां ने केस दर्ज कराया था कि शाम सवा सात के करीब उसकी चार साल की बेटी पड़ोस में एक बच्चे के साथ खेल रही थी। तभी वहां पर अमीरूल पहुंचा और उसने बच्ची को अपने साथ लेकर गंदी हरकत की। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ा और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की।
नौ गवाह हुए पेश
केस की सुनवाई के दौरान कुल नौ गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने अमीरूल को दोषी मानते हुए पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। अमीरूम मूल रूप से चित्तल धाता थाना चैपडा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। अर्थदंड नही देने पर अमीरूल को तीन महीने का अतिरिक्त कारावास काटना होगा।