
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने छात्र-छात्राओं को गांजा सप्लाई करने वाले तस्कर को धर दबोचा है। उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आमिर की हुई धरपकड़
थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रामकिशन ने आमिर पुत्र जब्बार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय चैराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर इसके पास से पुलिस को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा मिला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अवैध रूप से गांजा बेचता था।
नशे के खिलाफ जारी है अभियान
थाना बीटा दो पुलिस ने बीती रात को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 पव्वा देशी शराब बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुंदन के रूप में हुई है। इसके अलावा सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 650 ग्राम गांजा के साथ राकेश यादव को धर दबोचा है।