-प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में हो रही जलन
-विभागों के द्वारा किए जाने वाले प्रयास का नहीं दिख रहा असर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रदूषण का आलम यह है कि सूर्य की रोशनी सही से जमीन तक नहीं आ पा रही है। प्रदूषण के वेरी पूअर श्रेणी में होने के कारण लोगों की आंखों में जलन बढ़ने लगी है। बुजुर्ग, बीमार व दमा के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को नॉलेज पार्क एक में एक्यूआई 341, नॉलेज पार्क तीन में 354 व नोएडा सेक्टर 116 में 377 दर्ज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ेगा।
नहीं हो रहे हैं कारगर उपाय
प्रदूषण को देखते हुए जिले में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू हैं, जिसके तहत डीजल जनरेटर पर रोक है। कोयला, लकड़ी के साथ ही कूड़े में आग लगाना भी प्रतिबंधित है। साथ ही विभागों को निर्देश दिया गया है कि पानी का छिड़काव किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मौसम में धूल के कण बहुत अधिक दिखाई देते हैं। प्रदूषण से बचने के लिए लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है। डाक्टरों ने सलाह दी है कि प्रदूषण कम न होने तक सुबह टहलने से बचें।
