द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-113 स्थित साइबर हेल्प डेस्क ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति के चार लाख रुपये (₹4,00,000) पूरी तरह सुरक्षित वापस कराए हैं।
पुलिस को मिली शिकायत
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरूकता के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से थाना सेक्टर-113 पर एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें पीड़ित के साथ ₹4 लाख की साइबर ठगी की गई थी।
त्वरित कार्यवाही की गई
शिकायत मिलते ही साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक व अन्य माध्यमों से समन्वय स्थापित किया और पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। अपने पैसे वापस मिलने पर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
की गई अपील
पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन अथवा एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
