-सेक्टर 36 में चुनाव की तैयार हो गई रूपरेखा
-14 को नामांकन व 28 दिसंबर को होगा चुनाव
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 36 में आरडब्ल्यूए चुनाव का बिगुल बज गया है। आम सभा की बैठक में प्रयास किया गया कि सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकारी चुन लिए जाएं लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद सभी से राय लेने के बाद चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया। निर्णय लिया गया कि चुनाव के लिए 14 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी और 28 दिसंबर को चुनाव होगा, चुनाव के बाद शाम को ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। घोषणा होने के साथ ही चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आम सभा की अध्यक्षता श्याम नारायण कंसल एवं संचालन एडवोकेट रामानंद भाटी एवं श्रीनिवास भाटी ने किया।

कार्यकाल को सराहा
बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी ने पिछले कार्यकाल दिसंबर 2023 से दिसंबर 2025 तक के हिसाब किताब का लेखा-जोखा दिया। सेक्टर के लोगों ने अच्छे कार्यकाल की एवं आय-व्यय के व्यारे को लेकर कोषाध्यक्ष की प्रशंशा की। सेक्टर 36 के अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया RWA टीम में 15 सदस्यों पर चुनाव किया जाएगा। 10 दिसंबर तक नई वोट बनवा सकते हैं। इस अवसर पर रामानंद भाटी, सुबे सिंह, सुनील प्रधान, सुजीत तिवारी, उदयवीर सिंह लोहिया, विपिन कुमार, गौतम नागर, मनीष, देवेंद्र सिंह, श्याम नारायण, अजय भाटी, अशोक कुमार शर्मा, घनश्याम भारद्वाज, मेहर चंद, सुधीर डेढा, ज्ञानेंद्र भाटी, इंद्राज नागर, पूरन सिंह, नीरज, सचिन भाटी, सुरेश चंद्र शर्मा, राजकुमार ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
